16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: केंद्र ने MDM के कुकिंग कॉस्ट की राशि में की बढ़ोतरी, अब कक्षा 1-5 के लिए मिलेंगे इतने रुपये

केंद्र सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना (MDM) के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को पत्र भेजा गया है. पत्र के अनुसार अब कक्षा एक से पांच के लिए प्रति बच्चा कुकिंग कॉस्ट की मद में 5 .45 रुपये व कक्षा छह से आठ के लिए 8.17 रुपये मिलेंगे.

Ranchi News: केंद्र सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना (MDM) के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को पत्र भेजा गया है. पत्र के अनुसार अब कक्षा एक से पांच के लिए प्रति बच्चा कुकिंग कॉस्ट की मद में 5 .45 रुपये व कक्षा छह से आठ के लिए 8.17 रुपये मिलेंगे. अब तक कक्षा एक से पांच के बच्चों के लिए 4.97 रुपये व कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 7.45 रुपये दिये जाते थे. यह राशि एक अक्तूबर की तिथि से बढ़ायी गयी है.

2020 में की गयी थी बढ़ोतरी
Also Read: Mutual fund: झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार पहुंचा 39,500 करोड़, पांच साल में तीन गुना बढ़ोत्तरी
30 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन

झारखंड में प्रतिदिन लगभग 30 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में अगले सप्ताह सभी जिलों को पत्र भेज दिया जायेगा.

Also Read: रांची के टाटा कैंसर अस्पताल में OPD शुरू, जल्द मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
निदेशालय ने बिजली बिल की जानकारी मांगी

सरकारी स्कूलों के बकाया बिजली बिल की जानकारी मांगी गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. निदेशालय द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जेबीवीएनएल द्वारा उपलब्ध कराये गये लिस्ट के आलोक में बकाया बिजली बिल का मिलान कर जानकारी देना है. सभी जिलों को एक सप्ताह में इसकी जानकारी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें