संविधान के खिलाफ कार्य कर रहे हैं केंद्र में बैठे लोग : झामुमो
मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने झामुमो ने डॉ आंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ-देश बचाओ के तहत धरना दिया.
रांची. डॉ आंबेडकर को हम लोग याद करते हैं, क्योंकि भारत का जो अपना संविधान, नियम और कानून है, उसके तहत ही लोकतंत्र है. आज के समय में केंद्र की सत्ता में बैठे लोग लगातार संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी लोकतंत्र पसंद लोग शांतिपूर्ण तरीके से इसका प्रतिवाद कर रहे हैं. धरना का यह कार्यक्रम प्रतिवाद भी है. ये बातें पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहीं. वह रविवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने संविधान बचाओ-देश बचाओ के तहत आयोजित धरना व सभा में बोल रहे थे. यह धरना झामुमो ने डॉ आंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ-देश बचाओ के तहत दिया. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने की. इस अवसर पर रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्ष में तानाशाही तरीके से लोकतंत्र की हत्या की है. इसका विरोध जरूरी है. इस मौके पर समनूर मंसूरी, कुदूस अंसारी, अंतू तिर्की, जनक नायक, कलाम आजाद, अश्विनी शर्मा, बीरु तिर्की, बीरु साहू, डॉ हेमलाल मेहता, अरविंद सिंह देवल, लालजी रमण, संजय राय, जिला आदिल इमाम, सुजीत उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.