12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार देश से संविधान व आरक्षण खत्म करना चाहती है : डॉ रामेश्वर उरांव

कांग्रेस पार्टी के जन संवाद अभियान के तहत सतबरवा में ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सतबरवा. कांग्रेस पार्टी के जन संवाद अभियान के तहत सतबरवा में ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्य सरकार के वित्त एवं खाद आपूर्ति विभाग के मंत्री ड़ॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मानस सिन्हा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया. मौके पर मंत्री श्री उरांव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबों का विकास नहीं हो पा रहा है. मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश से संविधान व आरक्षण को खत्म करना चाहती है. मगर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गरीबों को हक अधिकार दिलाने तथा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए देश के कोने-कोने में घूम कर अभियान चला रहे हैं, किसी कीमत पर आरक्षण तथा संविधान को खत्म नहीं होने दिया जायेगा. श्री उरांव ने आगे कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों समेत राज्य के हर एक लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, जिसमें अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, किसान ऋण माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना समेत कई योजनाएं चल रही है, जिसके कारण भाजपा के नेताओं में खलबली मची हुई. वही पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का कार्य कर रही है, जिसे देश की जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि आगामी महागठबंधन की सरकार बनते ही पलामू की कई नदियों को जोड़ कर सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जायेगी. मनिका विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के महागठबंधन सरकार में जितना विकास हुआ है, वह पिछली सरकारों में नहीं हो सकता था. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, लाल सूरज, रुद्र शुक्ला, शैलेश चंद्रवंशी, दीनानाथ तिवारी, राम अवतार सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, मुकेश सिंह, दीपक चंद्रवंशी समेत गई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें