crime news : फर्जीवाड़ा को लेकर सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

झारखंड राज्य बिजली कर्मचारी मास्टर ट्रस्ट विभाग द्वारा छह फर्जी फिक्सड डिपोजिट रसीद जमा करने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:58 PM
an image

रांची. फर्जीवाड़ा को लेकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बिरसा चौक शाखा के मैनेजर लोयस लकड़ा ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि हमारे ब्रांच में झारखंड राज्य बिजली कर्मचारी मास्टर ट्रस्ट विभाग द्वारा छह फर्जी फिक्सड डिपोजिट रसीद एक अक्तूबर को तीन व्यक्तियों ने पेश किया था. इसमें से तीन रसीद हमारी शाखा द्वारा जारी नहीं की गयी थी. जबकि सभी पर हमारी शाखा की मुहर लगी थी, जो की फर्जी है. इस पर प्राधिकृत हस्ताक्षरी का हस्ताक्षर भी जाली व फर्जी है. इसके अलावा तीन और फिक्सड डिपोजिट रसीद पर भी आशंका हुई. एक 10 हजार रुपये का रसीद हमारे स्टाफ द्वारा जारी किया गया है. उसी खाते का इस्तेमाल कर छह फर्जी फिक्सड डिपोजिट रसीद तैयार किये गये हैं. इस तरह दूसरे ग्राहक रितेश के नाम पर छह फिक्सड डिपोजिट रसीद तैयार किये गये, जो कि हमारे शाखा में भुनाने के लिए प्रस्तुत किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version