Loading election data...

केंद्र सरकार ने झारखंड को उसके अधिकारों से वंचित रखा : बंधु

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों संग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:35 PM

प्रतिनिधि, खलारी : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं के साथ खलारी के चामा में बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी व पंचायत की समस्या से अवगत कराया. श्री तिर्की ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. विधानसभा चुनाव में हमें अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने महागठबंधन सरकार को घेरने के लिए लोगों के बीच नकारात्मक प्रचार करने का भाजपा पर आरोप लगाया. कहा कि भाजपा के आदिवासी-मूलवासी-दलित और ओबीसी विरोधी चेहरे को उजागर करना होगा. कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड में महागठबंधन सरकार को उसके अधिकारों से वंचित रखा है. राज्य में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विकास कार्य किया जा रहे हैं. कहा कि भाजपा नेताओं को पता है कि विस चुनाव में परिणाम लोकसभा से भी खराब होगा. बैठक में खलारी पूर्वी जिप सदस्य शाल्या परवीन, अब्दुल्ला अंसारी, बुधराम उरांव, हसन अंसारी, इस्माइल अंसारी, दीपक मुंडा, शेख मोहम्मद, सुशीला तिर्की, अखतरुन खातून, परसिया तिर्की, रोशनी तिर्की, लालदेव मुंडा, कोलंबस किस्पोट्टा, बालकिशुन लोहरा, कलाम अंसारी, सकुर अंसारी, लक्ष्मण उरांव, अरुण कुजूर, इरशाद अंसारी, महादेव उरांव, मुमताज अंसारी, अहमद अंसारी, संजय उरांव, रामलाल मुंडा, जेना उरांव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version