प्रदीप बलमुचु-सुखदेव की कांग्रेस में वापसी पर केंद्रीय नेतृत्व जल्द लेगा फैसला
झारखंड कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों प्रदीप बलमुचु और सुखदेव भगत की कांग्रेस वापसी लगभग तय
रांची : कांग्रेस के दो प्रदेश अध्यक्ष की घर वापसी लगभग तय है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रदीप बलमुचु और सुखदेव भगत की वापसी का मामला फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व के पास है़ दोनों ही नेताओं की घर वापसी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व भी सहमत है़ फिलहाल झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह बीमार है़ं. उनके सक्रिय होते ही, केंद्रीय नेतृत्व इस पर मुहर लगायेगा़ पिछले दिनों आम अादमी पार्टी (आप) से कांग्रेस में शामिल हुए डॉ अजय के बाद इन दोनों की वापसी का भी रास्ता खुला है़.
श्री बलमुचु और श्री भगत की वापसी की बात पिछले कई महीने से चल रही है. दोनों नेताओं ने पार्टी को आला नेताओं से संपर्क साधा था तथा वापसी के लिए आवेेदन भी दिया था. प्रदेश कांग्रेस का भी एक खेमा इन नेताओं की पार्टी में वापसी चाहता है़ सूचना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने इन नेताओं को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है़
बलमुचु आजसू व सुखदेव भाजपा गये थे :
कांग्रेस के दो प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव के समय अलग-अलग पार्टियों में शामिल हो गये थे़ प्रदीप बलमुचु आजसू और सुखदेव भगत भाजपा चले गये थे़ दोनों ने 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा व हार गये. चुनाव के बाद दोनों फिर उन दलों में सक्रिय नहीं रहे़ इनके समर्थकों का भी दबाव था कि पुरानी पार्टी में लौट आयें.
कांग्रेस में गहरी पैठ काम आयी :
दोनों ही नेताआें की केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष बेहतर छवि है़ लंबे समय तक कांग्रेस के साथ काम कर चुके इन दोनों का दूसरी पार्टी में मन भी नहीं लग रहा था़ कांग्रेस में इन नेताओं ने महत्वपूर्ण जवाबदेही निभायी है़ प्रदीप बलमुचु लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए राज्यसभा के सांसद चुने गये़ वहीं सुखदेव भगत को भी कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेवारी पार्टी ने दी थी़ केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दोनों नेताओं की गहरी पैठ रही है़
डॉ अजय कुमार की वापसी के बाद खुला रास्ता
पिछले दिनों आप के नेता डॉ अजय कुमार कांग्रेस में वापस लौटे हैं. कांग्रेस ने डॉ अजय को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी भी दी है़ डॉ अजय को चुनावी वार रूम का संयोजक बनाया गया है़ डॉ अजय की वापसी के बाद इन दोनों नेताओं की घर वापसी का भी रास्ता खुला है़ केंद्रीय नेतृत्व ने इसे लेकर डॉ अजय से फीडबैक भी लिया था़
posted by : sameer oraon