RU News : एक दिसंबर से खुल जायेगी सेंट्रल लाइब्रेरी

मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. लगभग दो महीने से रिनोवेशन के काम के कारण बंद सेंट्रल लाइब्रेरी एक दिसंबर से विद्यार्थियो के लिए खुल जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:14 AM

रांची (वरीय संवाददाता). मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. लगभग दो महीने से रिनोवेशन के काम के कारण बंद सेंट्रल लाइब्रेरी एक दिसंबर से विद्यार्थियो के लिए खुल जायेगी. शुक्रवार को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा और डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. इसके रेनोवेशन का काम तेजी से हो रहा है और नैक की तैयारी के लिए इसे तैयार किया जा रहा है.

विवि के डिस्पेंशरी में हुई डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति

वहीं कुलपति ने बेसकि साइंस बिल्डिंग केमेस्ट्री विभाग में व्यवस्थित विवि की डिस्पेंशरी का भी निरीक्षण किया. वहीं यहां पर एक डॉक्टर और एक नर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डॉक्टर के रूप में डॉ सुभाष तेतरवे को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version