गडकरी ने कहा- अमेरिका की तरह हो जाएगी झारखंड की सड़कें, 3 घंटे में पूरा होगा रांची से वाराणसी तक का सफर

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का शिलान्यास बस ट्रेलर है. पूरी फिल्म अभी बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के बारे में बताने को बहुत कुछ है लेकिन मैं ये सब बातें नहीं कहूंगा. मैं बस इतना ही कहूंगा कि ये सभी योजनाएं 2024 तक पूरी हो जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 7:58 PM
an image

Nitin Gadkari In Ranchi: रांची से वाराणसी तक का सफर बस 3 घण्टे में पूरा हो जाएगा. मुझे कई बार रांची आने का मौका मिला. जब भी मैं यहां आया तो सबसे पहले मुझसे पूछा जाता था कि रांची-जमशेदपुर रोड का क्या हुआ. लेकिन अब यह सवाल नहीं पूछा जाएगा. ये तमाम बातें परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में कही. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में आज 4,287 करोड़ की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. बता दें कि यह कार्यक्रम पुराने हाईकोर्ट से सटे मैदान में आयोजित किया गया था.

योजनाओं का शिलान्यास बस ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी

आगे उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का शिलान्यास बस ट्रेलर है. पूरी फिल्म अभी बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के बारे में बताने को बहुत कुछ है लेकिन मैं ये सब बातें नहीं कहूंगा. मैं बस इतना ही कहूंगा कि ये सभी योजनाएं 2024 तक पूरी हो जाएगी. वह आगे कहते हैं कि अगर पूरे देश भर में कहीं डबल डेकर एलिवेटेड रोड है तो वह रांची में बन रही है और जल्द ही जमशेदपुर में भी बनेगा.

5 हजार करोड़ की लागत से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा

नितिन गडकरी ने रांची के सांसद संजय सेठ को इन योजनाओं की ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. नितिन गडकरी से जनता से वादा किया कि आने वाले समय में झारखंड की सड़कें अमेरिका की तरह हो जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि रांची में 5 हजार करोड़ की लागत से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा जो कि राज्य के 7 जिलों को आपस में जोड़ेगी.

”भारत में 40 प्रतिशत प्रदूषण गाड़ियों से”

आगे उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि भारत में 40 प्रतिशत प्रदूषण गाड़ियों से होता है. इस देश का किसान पहले सिर्फ अन्नदाता था. लेकिन अब किसान ऊर्जा दाता भी बनेंगे. अब किसानों का भविष्य बदल जायेगा. इस देश में 80 लाख बिटुमिन लगता है. ऐसे में जो भी किसान बिटुमिन बनाएंगे, सरकार उनसे खरीद लेगी. मैं यहां किसी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं दिखा रहा, ये सच होगा. अगर मेरी एक भी बात झूठी हुई तो आप मेरे नाम से ब्रेकिंग न्यूज चला सकते हैं.

रातू रोड की सड़क सबसे व्यस्तम सड़क

इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि रातू रोड की सड़क सबसे व्यस्तम सड़क होती थी. उस रोड का उद्धार प्रधानमंत्री ने किया. जल्द ही वह रोड बन कर तैयार हो जाएगी. उम्मीद करता हूं सड़क का उद्घाटन आपके हाथों से होगा. वहीं, सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मैं झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को दिल से साधुवाद देना चाहता हूं. 2014 से ही झारखंड सड़कों के विकास के मायने में आगे बढ़ता जा रहा है. इसका एकमात्र श्रेय नितिन गडकरी जी को जाता है. आज झारखंड के इतिहास में यह स्वर्णिम दिन है.

Exit mobile version