Ranchi News : सरना कोड मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा : शिवा
Ranchi News : केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को कांके रोड स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की.
रांची. केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को कांके रोड स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की. बैठक में सरना धर्मकोड के मुद्दे पर विचार किया गया. शिवा कच्छप ने कहा कि सरना धर्म कोड आदिवासियों के लिए अहम मुद्दा है. सरना धर्मकोड हमारी पहचान है और इसे हासिल करने के लिए हम सबको आगे आने की आवश्यकता है. जब तक सरना धर्म कोड नहीं मिल जाता है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
जंतर-मंतर में धरना-सभा 23 फरवरी से
मौके पर शिवा कच्छप ने आगे कहा कि केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड की मांग के लिए 23 और 24 फरवरी को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की सभा, सत्याग्रह और धरना का आयोजन होगा. इसके मध्यम से दिल्ली में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की जायेगी. इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और जनजातीय मामलों के मंत्री को स्मार पत्र दिया जायेगा. शिवा ने आह्वान किया कि फरवरी में होनेवाले कार्यक्रम के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग दिल्ली पहुंचे. उन्होंने अभी से ही कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से कुईली उरांव, संगीता गाड़ी, सती तिर्की, अनिता उरांव, बसंती कुजूर, मनोज उरांव, भानु उरांव, पार्वती टोप्पो, सीटीओ उरांव और शोभा तिर्की आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है