अब हेल्थ सब सेंटर व वेलनेस सेंटर में भी होगी सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ेगा. स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 12:23 AM
an image

रांची.

इलाज के अत्याधुनिक साधन व जागरूक रहकर काफी हद तक कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है. इसे ध्यान में रखकर मोहल्लों के पास बने हेल्थ सब सेंटर (एचएससी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में ही इसकी जांच व उपचार की सुविधाएं जल्द शुरू की जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है. 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा. जांच में संदिग्ध पायी जानेवाली महिलाओं को सदर अस्पताल या हायर सेंटर भेज कर उपचार कराया जायेगा.

सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर से महिलाओं की सर्वाधिक मौतें

हमारे देश में मुंह के कैंसर से जितनी संख्या में पुरुषों की मौत होती है, उससे ज्यादा संख्या में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर से महिलाओं की मौत होती है. राज्य में औसतन प्रति घंटे सात महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से और 10 महिलाओं की मौत ब्रेस्ट कैंसर से होती है.

सभी जिलों में प्री-कैंसर टेस्ट की सुविधा

रांची, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा सहित सभी जिलों में प्री-कैंसर जांच की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए झारखंड के सभी सरकारी वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञों व मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है.

नौ से 14 साल की लड़कियों को फ्री टीका

राज्य सरकार सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन यानी एचपीवी वैक्सीन का टीकाकरण करवायेगी. नौ से 14 साल तक की लड़कियों के लिए यह फ्री होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए एक समिति का गठन किया है. एचपीवी टीका ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होने वाले कुछ कैंसर से बचाता है, जिनमें सर्वाइकल कैंसर भी शामिल है. सर्वाइकल कैंसर की संभावना 30-34 वर्ष की आयु में बढ़ती है और 55-65 वर्ष की आयु में यह ज्यादा गंभीर हो जाता है.

Exit mobile version