CGL Exam News : सीजीएल परीक्षा : सीआइडी को मिली 40 शिकायतें, डीजीपी ने दिया जांच का निर्देश

सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कुल 40 शिकायतें सीआइडी को मिली है. इन शिकायतों के निराकरण के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि शिकायतों में कुछ वाट्सएप चैट, फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं. जांच के दौरान सभी शिकायतों की गहराई से जांच की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:43 AM
an image

रांची. सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कुल 40 शिकायतें सीआइडी को मिली है. इन शिकायतों के निराकरण के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि शिकायतों में कुछ वाट्सएप चैट, फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं. जांच के दौरान सभी शिकायतों की गहराई से जांच की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जायेगा.

दो केस दर्ज किये गये थे सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर

श्री गुप्ता ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एक केस हाइकोर्ट के निर्देश पर सीआइडी ने दर्ज किया था. जबकि दूसरा केस झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था. कर्मचारी चयन आयोग कहना है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज और वीडियो तैयार कर परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया है. इन दोनों केस के दर्ज होने के बाद सीआइडी द्वारा जेएसएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी या अनियमितता को लेकर आम लोगों के लिए सूचना प्रकाशित की गयी थी. जिसमें परीक्षार्थी या अन्य लोगों से गड़बड़ी को लेकर साक्ष्य की मांग की गयी थी. किसी के पास कोई ऑडियो या वीडियो है, तब उसे भी उपलब्ध करने को कहा गया था. इसके बाद पिछले चार- पांच दिनों में सीआइडी को कुल 40 शिकायतें मिली हैं. इसके आधार पर मामले की समीक्षा कर केस के अनुसंधान के लिए गठित एसआइटी को सभी शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version