सेक्टर दो में इंजीनियर की मां से चेन छिनतई

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में बाइक पर सवार तीन अपराधी चेन छिनकर बाइपास रोड की ओर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 1:37 AM

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर राकेश यादव की मां विमला देवी से बाइक पर सवार तीन अपराधी चेन छिनकर बाइपास रोड की ओर फरार हो गये. घटना मंगलवार की सुबह 7:40 बजे हुई. इस सबंध में विमला देवी के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सेल सिटी मौसीबाड़ी के पास स्थित फ्लैट संख्या डी-5, 6 ई की निवासी विमला देवी ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह अपने पति राम विलास यादव( सीआइएसएफ के सेवानिवृत्त दारोगा ) के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं. उसी दौरान तीन अपराधी एक बाइक पर आये और गले से चेन खींचकर फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version