17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के वरीय पदाधिकारी से चेन छिनतई

हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के समीप हुई घटना

वरीय संवाददाता, रांची़ राजधानी में चेन स्नेचरों का आतंक लगातार जारी है और चेन छिनतई की वारदात बढ़ गयी है. चेन स्नेचर जहां पहले महिलाओं को टारगेट करते थे. लेकिन अब पुरुषों को भी निशाना बनाने लगे हैं. इसी क्रम में डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के समीप गुरुवार की रात आठ बजे के करीब चेन छिनतई की वारदात हुई. इस बार झारखंड हाइकोर्ट के एक वरीय पदाधिकारी से चेन छिनतई हुई. घटना के वक्त वह दवा खरीदकर पैदल ही अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बदमाश तेजी से हिनू चौक की ओर भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त घटना हुई, उस समय हिनू चौक पर पुलिस या पीसीआर की कोई टीम मौजूद नहीं थी. बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि हिनू चौक व बिरसा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे. उक्त पदाधिकारी के बुलाने पर 15-20 मिनट बाद मौके पर पीसीआर की टीम आयी. लेकिन वायरलेस से अलर्ट करने की जगह उसने पदाधिकारी से कहा कि आप थाना चले जाइये. उधर, हाइकोर्ट के वरीय पदाधिकारी के साथ हुई घटना के बाद रांची पुलिस हरकत में आयी है. चेन स्नेचरों की धड़पकड़ के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले अरगोड़ा थाना क्षेत्र में भी बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. उनका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. संभावना जतायी जा रही है कि अरगोड़ा में घटना को अंजाम देने वाले बदमाश का हाथ डोरंडा की घटना में हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें