वरीय संवाददाता, रांची़ बिरसा चौक पर दो महिलाओं के गले से 20 ग्राम व 18 ग्राम के सोने की चेन की छिनतई कर ली गयी. इस मामले में हटिया निवासी महिला ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह दुकान से दूध लेने गयी थी. उसने अपनी स्कूटी बिरसा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने लगायी थी. उसके साथ एक और महिला थी. जब दोनों स्कूटी पर बैठ गयीं, तभी हेलमेट पहने दो बाइक सवार आये और स्कूटी में बैठी दोनों महिलाओं के गले से साेने की चेन छिनतई कर ली. इसके बाद तेज रफ्तार में फरार हो गये. आरोपी पल्सर बाइक पर सवार थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एनआइए रांची शाखा में तैनात महिला कर्मी का मोबाइल छीना : रांची. एनआइए रांची ब्रांच की महिला कर्मी का मोबाइल बिरसा चौक पर छिनतई करने का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 29 अक्तूबर की शाम की है. महिला के मोबाइल में केस से संबंधित कई जानकारी मौजूद थी. पीड़िता के अनुसार मोबाइल की छिनतई करने के थोड़ी देर बाद उसे स्वीच ऑफ कर दिया गया. जांच करने पर पता चला कि मोबाइल का लोकेशन नालंदा बता रहा है. सेक्टर-2 बाजार में सीआइएसएफ महिला कर्मी के पर्स की चोरी : रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 बाजार में दीपावली की खरीदारी करने गयी सीआइएसएफ महिला कर्मी का पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पर्स में आठ हजार नकद, सीआइएसएफ का पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है