राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने की मुलाकात, रांची पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले की दी जानकारी
Jharkhand news, Ranchi news : राजधानी रांची के पुलिस लाइन के समीप पुलिस गेस्ट हाउस में विगत 12 अगस्त, 2020 को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बाल कल्याण समिति गंभीर हो गयी है. रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने मुलाकात की. इस दौरान रूपा कुमारी ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की विस्तार से जानकारी दी . राज्यपाल ने इसे शर्मनाक एवं निंदनीय घटना बताते हुए रांची एसएसपी से बात करने की बात कही.
Jharkhand news, Ranchi news : रांची : राजधानी रांची के पुलिस लाइन के समीप पुलिस गेस्ट हाउस में विगत 12 अगस्त, 2020 को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बाल कल्याण समिति गंभीर हो गयी है. रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने मुलाकात की. इस दौरान रूपा कुमारी ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की विस्तार से जानकारी दी . राज्यपाल ने इसे शर्मनाक एवं निंदनीय घटना बताते हुए रांची एसएसपी से बात करने की बात कही.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि रांची के पुलिस गेस्ट हाउस में पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार के कृत्य किये जाने की सूचना से अत्यंत आहत हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सरकार एवं शासन की छवि होते हैं. वे इस प्रकार के कार्य करेंगे, तो लोग किस पर विश्वास करेंगे. इसलिए वे इस घटना की पूरी जानकारी लेते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी से बात करेंगी.
क्या है मामला
राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पुरानी पुलिस लाइन के समीप पुलिस गेस्ट हाउस में विगत 12 अगस्त, 2020 को 14 वर्षीया छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. इसका खुलासा विगत 18 अगस्त, 2020 को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी, रांची) के अधिकारियों द्वारा छात्रा के बयान के बाद हुआ.
सीडब्ल्यूसी को छात्रा ने बताया था कि 12 अगस्त, 2020 को पीड़िता अपने दोस्त विपुल से मिलने के लिए पुलिस गेस्ट हाउस गयी थी. वहां विपुल ने एक अन्य युवक जो पुलिस के पीसीआर में कार्यरत है, को गेस्ट हाउस में बुला लिया. इस दौरान उस युवक ने विपुल को 500 रुपये देकर खाना लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद उस युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान विपुल के आने के बाद उसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
Also Read: झारखंड : इस गांव के 90 फीसदी युवा हैं साइबर क्रिमिनल, क्या है 50-50 का मामला
इधर, सीडब्ल्यूसी को 18 अगस्त को दिये गये बयान की प्रति लोअर बाजार थाना कि पुलिस को भी मिली थी, लेकिन पुलिस ने मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पुलिस का कहना है कि नाबालिग का बयान कोर्ट में भी कराया गया है, जिसमें उसने सिर्फ विपुल के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, घर से ट्यूशन जाने की बात कह कर पीड़िता 12 अगस्त, 2020 को घर ने निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया. इसी दौरान पता चला कि डाल्टेनगंज निवासी करण सिंह और लाइन टैंक रोड पुलिस गेस्ट हाउस निवासी सुशांत कुमार उर्फ विपुल उनकी बेटी को बहला- फुसला कर भगा ले गया है.
इसके बाद 13 अगस्त, 2020 को छात्रा के पिता ने दोनों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दूसरे दिन यानी 14 अगस्त, 2020 को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को भी बरामद कर लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया, लेकिन छात्रा ने पुलिस को दुष्कर्म की जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद छात्रा का बयान लेने के लिए सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया था, जहां उसने सामूहिक दुष्कर्म की बात बतायी.
Posted By : Samir Ranjan.