18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaiti Chhath 2022: छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, गुरुवार को है पहला अर्घ्य

Chaiti Chhath 2022: चैती छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना संपन्न हुआ. इस दौरान व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. गुरुवार की शाम सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा.

Chaiti Chhath 2022: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को खरना संपन्न हुआ. पूरे दिन छठव्रती निर्जला उपवास रखकर चूल्हे में आम की लकड़ी से खीर प्रसाद बनाया. शाम में छठ माता को खीर को अर्पित कर खुद ग्रहण किया. व्रतियों का प्रसाद ग्रहण करने के बाद से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. खरना पूजा के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.

12 घंटे तक कठिन व्रत

चार दिनी छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने 12 घंटे तक कठिन व्रत रखा. सूर्यास्त के बाद खरना अनुष्ठान के लिए पूजा-अर्चना शुरू की. इसके बाद भगवान को रोटी, केला और खीर सहित अन्य सामग्री अर्पित की. भगवान से सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. इसके बाद नेवैद्य ग्रहण किया. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो गया और खरना अनुष्ठान संपन्न हुआ. गुरुवार को व्रती विभिन्न नदी तालाबों व कुंड में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ देंगी.

बड़कागांव में खरना संपन्न

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की शाम को खाना संपन्न हुआ. देर शाम तक छठ व्रतियों ने छठ माता का स्तुति कर खरना ग्रहण किया. उसके बाद खरना के प्रसाद को श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. बड़कागांव के सूर्य मंदिर पीपल नदी छठ घाट, सिरमा नदी छठ घाट, बदमहि नदी घाट, कांड तरी नदी छठ घाट समेत अन्य घाटों में छठ व्रती पहुंचकर डूबते सूर्य को प्रथम अर्घ्य देंगे. इसके दूसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

Also Read: Chaiti Chhath 2022: नहाय खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू, कल है खरना

बाजारों में उमड़ी भीड़

चैती छठ महापर्व को लेकर शहर के बाजारों में फल-फूल और पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है. व्रतधारी बाजारों में साड़ी-धोती, सूप-दउरा, नारियल, फल, फूल और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त दिखे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें