16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ चैत्र नवरात्र संपन्न, आज विसर्जन शोभायात्रा

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर सुबह से भक्तों में उल्लास दिखा.

रांची (वरीय संवाददाता). चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर सुबह से भक्तों में उल्लास दिखा. दुर्गा मंदिरों में विशेष भीड़ देखी गयी. चैत्र नवरात्र में मां के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद हवन, आरती और पुष्पांजलि अर्पित की गयी. उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ भक्तों ने भंडारा का भी आनंद लिया.

कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद

चैत्र नवरात्र के व्रतधारियों ने कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया. सुबह से ही छोटी-छोटी कन्याएं सज-धज कर घरों में अपने दर्शन के लिए मौजूद थीं. पंडित बालमुकुंद नायक ने बताया कि मां सिद्धिदात्री की पूजा से सारे काम सिद्ध होते हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को विजयादशमी की पूजन के बाद मां को विदाई दी जायेगी. इसके साथ हीं अपराजिता और शमी पूजन होगा.

श्री चैती दुर्गापूजा समिति डोरंडा में कन्या पूजन

श्री चैती दुर्गापूजा समिति द्वारा महानवमी की पूजा पूरे विधि-विधान से की गयी. आचार्य अजीत पाठक और पंडित मनोज वैद्य के सान्निध्य में यजमान देवाशीष दत्ता और तान्या दत्ता ने पूजा संपन्न करायी. महानवमी की पूजा आरती, पुष्पांजलि, हवन और कन्या पूजन में काफी भक्त उपस्थित हुए. महानवमी पर मां भवानी को खिचड़ी प्रसाद का भोग लगाया गया. हजारों भक्तों ने महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया. संध्या सात बजे से माता की आरती की गयी. इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. देर रात तक श्रद्धालु संगीत भजनों का आनंद उठाते रहे. कार्यक्रम में प्रकाश वर्मा, राकेश पाल, महेश, विजय, प्रमोद चौधरी, विनय गुप्ता, लडडू साव, हिमांशु शेखर दास, डिंपल नाग, राजकुमार पाल, रामवृक्ष साव, सरदार नरेंद्र पाल सिंह, मनोज शर्मा, शंकर गुप्ता, टिंकू शर्मा, संजीव विजय, शिव प्रसाद और विनोद पासवान सहित बड़ी संख्या में माता भक्त उपस्थित थे.

अरगोड़ा पीपर टोली तारा नगर में हुई पूजा

अरगोड़ा पीपर टोली तारा नगर स्थित पंच मंदिर महावीर मंडल द्वारा श्री चैती दुर्गा शक्ति की पूजा की गयी. 51 कन्याओं को भोजन कराने के बाद बुधवार को हवन और पूजा संपन्न की गयी. इस मौके पर मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष के रामनवमी उत्सव में प्रथम मंगलवारी पूजा पर तीन विशाल महावीरी झंडा गाड़ कर रखे गये हैं. पंच मंदिर परिसर से भोग एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें काफ़ी भीड़ देखते हुए वितरण देर रात तक जारी रहा. मंदिर परिसर में तारा नगर निवासी कमोबेश सभी लोगों ने झंडा गाड़ कर पूजा-अर्चना की. रामनवमी उत्सव खत्म होने के बाद अगले मंगलवार को तीन बड़े झंडों को विधिवत पूजन कर उतारा जायेगा, जो अगले साल फिर लगेगा .

गायत्री साधना अनुष्ठान का समापन

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के साधकों और शिष्यों ने नववर्ष चैत्र नवरात्र का नौ दिवसीय यज्ञीय अनुष्ठान किया. नौ दिवसीय साधना अनुष्ठान में देश-विदेश से जुड़े सभी वरिष्ठ साधक एवं नन्हें साधक जनों ने गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय महामंत्र का सामूहिक जप अनुष्ठान किया. सभी साधक मंत्र लेखन, ध्यान और स्वाध्याय में शामिल हुए.

विसर्जन शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

रांची. चैती दुर्गापूजा की विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में निकाली जायेगी. इसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश के तहत विवादित स्थानों की निगरानी करने के लिए कहा गया है. इसके लिए आचार संहिता का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में 18 अप्रैल को भी रामनवमी जुलूस की सूचना है. इसलिए इन इलाकों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें