Chess : चक्रधरपुर मंडल ने जीती चैंपियनशिप, खड़गपुर मंडल उपविजेता

हटिया स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित अंतर मंडलीय शतरंज टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:13 PM
an image

रांची. हटिया स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित अंतर मंडलीय शतरंज टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया. टूर्नामेंट में चक्रधरपुर मंडल चैंपियनशिप जीत लिया. वहीं, खडगपुर मंडल की टीम उपविजेता रही. इस टूर्नामेंट में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय एवं रांची, चक्रधरपुर, आद्रा तथा खड़गपुर चारो मंडल की टीमों के कुल 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया. टूर्नामेंट के सभी मैच छह राउंड में खेले गए. मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष सेरसा रांची जसमीत सिंह बिंद्रा ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, अपर मंडल रेल प्रबंधक हेमराज मीना ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने टूर्नामेेंट के सफल आयोजन के लिए मंडल क्रीड़ा अधिकारी व सेरसा रांची के सभी सदस्यों की प्रशंसा की. इस टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों का चयन अंतर रेलवे शतरंज चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजू तिर्की, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) साकेत कुमार, अन्य शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारी, सेरसा रांची के महासचिव ओमप्रकाश ठाकुर तथा मंडल के कर्मचारी गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version