चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर झारखंड में अलर्ट
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर झारखंड भी अलर्ट पर है. अब तक यहां हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. लेकिन संभावित खतरे के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग संबंधित विभागों से लगातार संपर्क में है.
रांची : चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर झारखंड भी अलर्ट पर है. अब तक यहां हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. लेकिन संभावित खतरे के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग संबंधित विभागों से लगातार संपर्क में है. विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में सहायता के लिए एनडीआरएफ व अन्य सहायक टीम को तैयार रहने को कहा गया है. एनडीआरएफ की एक टीम बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पर तैयार मोड में है.
जरूरत पड़ी, तो यह टीम हेलीकॉप्टर से राज्य में कहीं भी डेढ़ घंटे में पहुंच जायेगी. उधर एनडीआरएफ की दूसरी टीम देवघर में है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल व ओड़िशा से सटे झारखंड के इलाके, जो अम्फान से प्रभावित हो सकते हैं, वहां प्रशासन को हर एक घंटे पर बुलेटिन जारी करने को कहा गया है. वहीं इन इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.