260 वाहनों का काटा गया चालान
ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण और विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया.
रांची. ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण और विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया. इस क्रम में ठेला-खोमचा, अवैध पार्किंग और बिना लाइसेंस वाहनों में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने पर कार्रवाई की गयी. इसके अलावा सीट बेल्ट और हेलमेट के बिना वाहन चला रहे लोगों का चालान काटा गया. वहीं अवैध रूप से चौक पर खड़े ऑटो, ई-रिक्शा व बस चालकों पर कार्रवाई की गयी. 260 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि रोड पर लगे नौ ठेला-खोमचा संचालकों पर जुर्माना किया गया. इस दौरान कांटाटोली से बहू बाजार, बिग बाजार से अलबर्ट एक्का चौक, कोकर से खेलगांव, रातू रोड में दुर्गा मंदिर से देवी मंडप रोड पिस्कामोड़ के समीप तक और बिरसा चौक से हिनू चौक तक अभियान चलाया गया. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी-एक प्रमोद केसरी, ट्रैफिक डीएसपी-दो शिव प्रकाश कुमार, जगन्नाथपुर, गोंदा, लालपुर व कोतवाली (चुटिया) ट्रैफिक थाना प्रभारी शामिल थे.