रांची. राजधानी में शनिवार को विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाओ व विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया गया. इस क्रम में ठेला-खोमचा, अवैध रूप से पार्किंग, बिना लाइसेंस, वाहनों में ब्लैक फिल्म लगा कर चलने, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट व अवैध रूप से चौक पर खड़े ऑटो, ई-रिक्शा व बस चालकों पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान 150 वाहनों का चालान काटा गया. जबकि रोड पर लगे नौ ठेला-खोमचा संचालकों पर जुर्माना किया गया. ट्रैफिक डीएसपी-दो द्वारा न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक, जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना द्वारा हिनू चौक से डाेरंडा तक, डीएसपी प्रमोद केसरी द्वारा वूल हाउस चौक से शहीद चौक तक, लालपुर ट्रैफिक थाना द्वारा रिम्स से बूटी मोड़ तक अभियान चलाया गया. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी-एक प्रमोद केसरी, ट्रैफिक डीएसपी-दो शिव प्रकाश कुमार, जगन्नाथपुर, गोंदा, लालपुर व कोतवाली (चुटिया) ट्रैफिक थाना प्रभारी शामिल थे.
अतिक्रमण हटाओ व विशेष ट्रैफिक अभियान चला नौ ठेला व 150 वाहनों का काटा गया चालान
न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक, हिनू चौक से डाेरंडा तक, मेन रोड और रिम्स से बूटी मोड़ तक अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement