22 वाहनों से 63.3 हजार का चालान कटा
पंडरा ओपी के सामने लॉकडाउन उल्लंघन, बिना हेलमेट, लाइसेंस व कागजात के चलने वाले 22 दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया.
रांची : पंडरा ओपी के सामने लॉकडाउन उल्लंघन, बिना हेलमेट, लाइसेंस व कागजात के चलने वाले 22 दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया. इन वाहन चालकों का 63,300 रुपये का चालान काटा गया. चेकिंग अभियान में पंडरा ओपी प्रभारी शशि रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैफिक पुलिस भी शामिल थी.