Challenger Trophy : इंडिया ई ने जीता महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब
फाइनल में इंडिया ए को 26 रन से हराया
फाइनल में इंडिया ए को 26 रन से हराया खेल संवाददाता, रांची इंडिया ई ने जेएससीए स्टेडियम में खेले गये सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. बुधवार को खेले गये डे-नाइट फाइनल में इंडिया ई ने सितारे खिलाड़ियों से सुसज्जित इंडिया ए की टीम को 26 रन से हराया. टॉस जीत कर इंडिया ए ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ई ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 171 रन बनाये. टीम के लिए नंदिनी कश्यप ने 40 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 56 और राघवी बिष्ट ने 51 गेंदों में नौ चौकों समेत 71 रन बनाये. इंडिया ए की ओर से साइका इशाक ने 22 रन देकर तीन व फातिमा जफर ने 21 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में इंडिया ए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. कप्तान हरलीन देओल ने 34 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से 43 रन बनाये. तृषा पूजिता ने 25 और रिचा घोष ने 32 रन का योगदान किया. इंडिया ई की अर्चना देवी, पी नायक और सयाली सतघरे ने क्रमश: 11, 28 और 29 रन देकर दो-दो विकेट लिये. विजेता टीम को जोनल आइजी अखिलेश झा ने चैंपियंस ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इंडिया ई की राघवी बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच (50 हजार रुपये) का पुरस्कार जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने, जबकि नंदिनी कश्यप को प्लेयर ऑफ द सीरीज (2.50 लाख रुपये) का पुरस्कार जोनल आइजी अखिलेश झा ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है