Loading election data...

चुनौतियों को अवसर में बदलना है : हेमंत

फेम इंडिया ने देश के 50 प्रभावशाली व्यक्तियों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया 12वां स्थान - सीएम ने कहा : मुझे खुशी उस वक्त होगी जब हमारा राज्य विकास के मुद्दे पर उच्चतम स्थान हासिल करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2020 6:32 AM

रांची : फेम इंडिया और एशिया पोस्ट द्वारा जारी वर्ष 2020 में 50 प्रभावशाली व्यक्तियों की सर्वे रिपोर्ट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12वें पायदान पर हैं. खास बात यह है कि इस सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे पीछे हैं. इस उपलब्धि पर श्री सोरेन कहते हैं : फेम इंडिया ने जो स्थान और सम्मान दिया गया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन, मुझे खुशी उस वक्त होगी, जब हमारा राज्य विकास के मुद्दे पर उच्चतम स्थान हासिल करेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा : कोविड-19 को लेकर जो चुनौतियां थीं, उनका आकलन पूर्व में ही कर लिया गया था. साथ ही उन चुनौतियों से निबटने की विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार कर ली गयी थी. अब व्यवस्था को गति देना है, ताकि कोविड-19 जैसी महामारी से उबरा जा सके. चुनौतियां अभी शुरू हुई हैं. खुशी इस बात की है कि झारखंड पहला राज्य है, जो प्रवासी मजदूरों को बाहर से अपने प्रदेश में लाने में अव्वल रहा है.

यह हमारे संकल्प का हिस्सा है कि प्रवासी मजदूरों को फिर से रोजगार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़े. उन्हें यहीं काम मिले. इसके लिए सभी मजदूरों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आर्थिक स्तर पर तथा रोजगार स्तर पर कई गंभीर चुनौतियां हैं, लेकिन यह एक अवसर भी है, जिसके माध्यम से हम राज्य को आत्मनिर्भर बना सकते हैं. क्योंकि चाह से ही राह निकलती है. राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है. यहां की प्राकृतिक संपदा एवं उपलब्ध संसाधनों का तालमेल बिठाकर विकास की जमीन तैयार की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version