झारखंड चेंबर ने प्रमंडलों में चुनाव कराने पर किया मंथन
झारखंड चेंबर की संविधान उप समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई.
रांची. झारखंड चेंबर की संविधान उप समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और संविधान समिति के चेयरमैन ललित केडिया ने की. बैठक में उप समितियों की संख्या सीमित करने पर जोर दिया गया. यह भी प्रस्तावित किया गया कि उप समितियों के चेयरमेन का चयन कार्यकारिणी समिति के सदस्य की तरह नॉमिनेशन के आधार पर किया जाये. पद रिक्त होने की स्थिति में ही कार्यकारिणी समिति के पास संबंधित उप समिति के चेयरमैन के मनोनयन का अधिकार होगा. कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्य के प्रत्येक प्रमंडलों में मतदान की सुविधा विकसित करने की मांग पर भी चर्चा हुई. इसमें सदस्यता संख्या के आधार पर प्रमंडलों में चुनाव कराने की सहमति बनी. तय किया गया कि संविधान समिति की अगली बैठक में यह आंकड़ा निर्धारित किया जायेगा कि कितनी संख्या होने पर प्रमंडलों में चुनाव कराने की सुविधा दी जायेगी. नामांकन भरने के समय आवेदक के डिन नंबर की अनिवार्यता से होनेवाली कठिनाई पर भी विचार किया गया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष केके साबू, ललित केडिया, पवन शर्मा, डॉ. अभिषेक रामाधीन आदि उपस्थित थे.