झारखंड चेंबर के संविधान संशोधन को लेकर बैठक जल्द

झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने की. बैठक में झारखंड चेंबर के संविधान में संशोधन के लिए संविधान संशोधन कमेटी की ओर से मिले प्रस्तावों पर सदस्यों ने चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 8:26 PM

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने की. बैठक में झारखंड चेंबर के संविधान में संशोधन के लिए संविधान संशोधन कमेटी की ओर से मिले प्रस्तावों पर सदस्यों ने चर्चा की. सहमति बनी कि पुनः कार्यसमिति की एक अन्य बैठक में इओजीएम के आयोजन का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में पेट्रोन मेंबर के प्राप्त सदस्यता आवेदन पर भी कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने प्रमंडलों में चेंबर का चुनाव कराने पर जोर दिया.

सौंदर्यींकरण कराया जायेगा

चेंबर भवन में वर्तमान लिफ्ट को रेनोवेट करने के साथ ही पहले तल्ले और ग्राउंड फ्लोर का सौंदर्यीकरण कराने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही काली मंदिर चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के स्थल का भी सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया. चेंबर महासचिव परेश गट्टानी ने इसके लिए कमेटी का गठन कर सदस्यों को एक निश्चित समय में काम पूरा करने की जिम्मेवारी दी. बैठक में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, शैलेश अग्रवाल, ज्योति कुमारी, नितिन प्रकाश, डॉ. अभिषेक रामाधीन, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, संजय अखौरी, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, तुलसी पटेल, आनंद जालान, किशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version