Ranchi News : साइबर अपराध से बचाव के लिए कार्यशाला करेगा चेंबर

बैंकों से संपर्क कर सुरक्षित बैंकिंग सिस्टम पर कार्यशाला आयोजित करने पर व्यवसायियों के बीच बनी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:00 PM
an image

रांची. चेंबर भवन में आइटी उपसमिति की बैठक हुई. बैठक में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित सेंट जेवियर स्कूल के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख डॉ संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. आइटी उपसमिति के चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा और अल्तमश आलम ने बढ़ते साइबर अपराध और डिजिटल अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. इस संबंध में डीजीपी व संबंधित पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यशाला आयोजित करने और जिला प्रशासन को भी इसमें सम्मिलित करने पर चर्चा की गयी. व्यापारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लाभ विषय पर कार्यशाला आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया. जिसमें मुख्य अतिथि ने इस विषय पर एक सत्र आयोजित करने की इच्छा जतायी. बैंकों में एटीएम धोखाधड़ी व डिजिटल ठगी को ध्यान में रखते हुए बैंकों से संपर्क कर सुरक्षित बैंकिंग सिस्टम पर कार्यशाला आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की गयी. इसके अतिरिक्त राज्य की आइटी नीति और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा के लिए आइटी सचिव से मुलाकात करने पर भी सहमति बनी. बैठक में चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, आस्था किरण, संजय अखौरी, आनंद वल्लभ सहाय, अभय कुमार मांझी, पवन कुमार, देवनंदन उरांव, प्रमोद सारस्वत व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version