14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: हर माह मासिक बुलेटिन का प्रकाशन करेगा चेंबर

Ranchi News: झारखंड चेंबर की पत्रिका उपसमिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई.

वरीय संवाददाता, रांची. झारखंड चेंबर की पत्रिका उपसमिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि हर माह मासिक बुलेटिन का प्रकाशन कर सदस्यों के बीच बांटा जायेगा. उपसमिति के चेयरमैन एवं संपादक मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि चेंबर की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, नये-नये उद्यमियों से फेडरेशन का जुड़ाव व समन्वय, चेंबर की भावी कार्य योजनाओं का उल्लेख और स्टेक होल्डर्स से जुड़ी सरकार की नीति, पॉलिसी व नोटिसों का उल्लेख बुलेटिन में प्रमुखता से किया जायेगा. इससे चेंबर के सदस्य व्यापार जगत की गतिविधियों से अपडेट रहेंगे. चेंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि किसी भी संगठन में पत्रिका का निरंतर प्रकाशन महत्वपूर्ण होता है. हमारा प्रयास होगा कि जिला स्तर पर व्यापार और उद्योग जगत की ज्वलंत समस्याओं का उल्लेख भी बुलेटिन में किया जाये.

अन्य मसलों पर भी हुई चर्चा

बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि चेंबर सदस्यों के बीच आपसी समन्वय स्थापित हो. सदस्यता का विस्तार किया जाये. साथ ही बुलेटिन के माध्यम से सदस्यों के व्यापारिक प्रतिष्ठान व औद्योगिक इकाइयों को लाभ मिले. मौके पर प्रमोद सारस्वत, राजीव सहाय और संतोष अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें