रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य के निर्माण क्षेत्रों के लिए बालू की निर्बाध आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. प्रदेश में बालू आपूर्ति को सामान्य बनाये जाने के मुद्दे पर चेंबर भवन में पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर इस विषय पर चर्चा की. इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया.
राज्य का विकास बाधित हो रहा
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और रियल एस्टेट उप समिति के चेयरमैन अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड में बालू की पर्याप्त अनुपलब्धता से राज्य का विकास बाधित हो रहा है. बालू की दरों में बेतहाशा वृद्धि से एक तरफ जहां संवेदक व डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स अधूरे रह जा रहे हैं. वहीं, निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक बंधुओं की भी आजीविका प्रभावित हो रही है. पड़ोसी राज्य बिहार पर बालू की निर्भरता के कारण लोग बेतहाशा दरों पर बालू खरीदकर निर्माण कार्य कराने के लिए विवश हैं.
कालाबाजारी को लेकर भी चिंता जतायी
चेंबर पदाधिकारियों ने इसकी कालाबाजारी को लेकर भी चिंता जतायी. प्रवक्ता सुनील सरावगी ने कहा कि एक अन्य मामले में चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने नगर विकास मंत्री को पत्राचार कर राज्य में रियल एस्टेट कारोबार के प्रोत्साहन में आनेवाली चुनौतियों पर विमर्श के लिए संयुक्त बैठक की भी इच्छा जतायी. यह जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है