चेंबर की अपील : हफ्ते में तीन दिन बंद रखें दुकानें, कोरोना से निबटने की पहल
तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रांची सहित पूरे झारखंड के सभी म्यूनिसिपल एरिया में जरूरी सेवाओं को छोड़ कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे.
रांची : तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रांची सहित पूरे झारखंड के सभी म्यूनिसिपल एरिया में जरूरी सेवाओं को छोड़ कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. प्रदेश के जिला चेंबर, संबद्ध संस्था, पूर्व अध्यक्ष और छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के साथ जूम मीटिंग पर इस पर सहमति बनी है. झारखंड चेंबर भवन में इसकी घोषणा की गयी.
इस सप्ताह प्रयोग के तौर पर बंद रहेंगे प्रतिष्ठान : सप्ताह में तीन दिन बंद को लेकर चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने सभी व्यापारियों और उद्यमियों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह प्रयोग के तौर पर तीन दिन दुकानें बंद रहेंगी. अगर प्रयोग सफल रहा, तो इसे और आगे बढ़ाया जायेगा. यदि इस प्रयोग से भी संक्रमण का प्रभाव कम नहीं हुआ, तो स्थिति के अनुसार अन्य निर्णय लिये जायेंगे. उन्होंने सरकार से भी इसमें सहयोग करने की अपील की है.
अच्छी पहल : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चेंबर द्वारा सप्ताह में तीन दिन बंदी किये जाने के फैसले को अच्छी पहल बताया है. उन्होंने कहा है कि इसी प्रकार आमलोगों को भी जागरूक होकर सकारात्मक रूप से सरकार के निर्णय के साथ चलना चाहिए. जन सहयोग से ही कोरोना संक्रमण की विपदा से निर्णायक जंग लड़ी जा सकती है.
Post by : Pritish Sahay