Ranchi News : हातमा सरना स्थल पर पूजा में शामिल हुए चंपाई सोरेन

Ranchi News :भाजपा नेता चंपाई सोरेन भी सरहुल के मौके पर हातमा सरना स्थल पर पहुंचे और पूजा में शामिल हुए.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 2, 2025 12:28 AM

रांची. भाजपा नेता चंपाई सोरेन भी सरहुल के मौके पर हातमा सरना स्थल पर पहुंचे और पूजा में शामिल हुए. जगलाल पाहन ने उन्हें भी पूजा करायी. पूजा के बाद उनके और उपस्थित सभी लोगों के कानों में सरई फूल खोंसा गया. इसके बाद रीति-रिवाज के अनुसार पाहन के घर पर चंपाई सोरेन के पैर भी धोये गये. इस अवसर पर चंपाई सोरेन ने कहा कि हर किसी को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं देता हूं. आज प्रकृति पूजा का दिन है. साल (सखुआ) पेड़ की पूजा की जाती है. हमारे पूर्वजों ने बहुत सोच समझ कर यह परंपरा बनायी है. साल का फूल ऐसा है, जिसे तोड़ लेने के बाद भी उसका रंग नहीं बदलता. साल भर के बाद भी वह सूखा मिलता है, लेकिन रंग में बदलाव नहीं आता.

त्योहार के समय आपस में मिलकर खुशियां मनायें

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के रीति-रिवाज के संरक्षण की आवश्यकता है. यह सरकार हर चीज में पीछे है. गिरिडीह में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना के बारे में उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार के समय हमें आपस में मिल जुलकर खुशियां मनानी चाहिए. हम लोग मिलकर देश और समाज को सजायेंगे. कुछ लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस अवसर पर प्रेमशाही मुंडा और बबलू मुंडा सहित हातमा के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है