CM चंपाई सोरेन का भाजपा पर प्रहार- डबल इंजन सरकार ने झारखंड को केवल लूटा है

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कोल्हान की धरती पर भाजपा एक भी विधानसभा सीट पर काबिज नहीं हो पायी. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता फिर से भाजपा को बेदखल करने का काम करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 4:49 AM

रांची/जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को मानगो के बालीगुमा में 67 करोड़ की लागत से बननेवाली झारखंड सरकार के मेधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. वहीं, गंजिया बराज में 684 करोड़ रुपये की 84 विकास योजनाओं का शिलान्यास सह उद्घाटन किया. इसमें 328 करोड़ की लागत से 73 योजनाओं का शिलान्यास और करीब 356 करोड़ से तैयार 11 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. मौके सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा की डबल इंजनवाली सरकार ने झारखंड में लंबे समय तक राज किया, लेकिन जनोपयोगी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए काम नहीं किया.

इसलिए राज्य की जनता ने उसे सत्ता से बेदखल करने का काम किया. कोल्हान की धरती पर भाजपा एक भी विधानसभा सीट पर काबिज नहीं हो पायी. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता फिर से भाजपा को बेदखल करने का काम करें. लोकसभा चुनाव में झारखंड से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में झारखंड को केवल लूटने का काम किया गया. यहां की खनिज संपदा को बेच कर दिल्ली और गुजरात के लाेगों ने अपना खजाना भरने का काम किया, लेकिन हमारी गठबंधन की सरकार जो वादा करती है, उसे धरातल पर अमलीजामा पहनाने का काम करती है.

जनजातीय भाषाओं में होगी पढ़ाई, शिक्षकों की नियुक्ति भी जल्द

मुख्यमंत्री ने कहा कि संताली, हो, मुंडा, भूमिज समेत अन्य सभी आदिवासी समुदाय की नयी पीढ़ी अपनी मातृभाषा में पढ़-लिख सकेंगे. सभी जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी. बांग्ला भाषा-भाषी लोगों को भी अपनी मातृभाषा में पढ़ाई-लिखाई का अवसर प्राप्त होगा. अपनी भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए हमारी सरकार भाषा आधारित प्राथमिक शिक्षकों की बहाली करेगी. वहीं, मेधा डेयरी प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती व संजीव सरदार ने भी लोगों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version