चंपई सोरेन ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया, आलमगीर आलम ने कही ये बात

सरायकेला से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता विधायक चंपई सोरेन ने राजभवन से बाहर पत्रकारों से कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. चार विधायक अभी बाहर हैं. वे लोग भी आ जाएंगे.

By Mithilesh Jha | January 31, 2024 9:49 PM
an image

झारखंड के बदले राजनीतिक हालात में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के साथ राजभवन पहुंचे सत्तारूढ़ गठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के नए नेता ने बाहर आने के बाद कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हमने राजभवन को 47 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप दिया है.

चंपई सोरेन बोले- हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन

सरायकेला से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता विधायक चंपई सोरेन ने राजभवन से बाहर पत्रकारों से कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. चार विधायक अभी बाहर हैं. वे लोग भी आ जाएंगे. चंपई सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की ओर से हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Also Read: हेमंत सोरेन गिरफ्तार, जमीन घोटाले मामले में ईडी ने कसा शिकंजा

आलमगीर आलम बोले- चंपई सोरेन हमारे मुख्यमंत्री होंगे

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दिया है. हमलोगों ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. चंपई सोरेन को हमने अपना नेता चुना है. वह हमारे नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास 47 विधायक हैं. इनमें से 43 विधायक हमारे साथ हैं. चंपई सोरेन हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे. राज्यपाल ने अभी शपथ ग्रहण का समय हमें नहीं दिया है. उन्होंने कहा है कि हम देखेंगे. हमने सिर्फ दावा किया है और कहा है कि हमें शपथ ग्रहण के लिए बुलाया जाए. हमने कोई समय नहीं मांगा है. राज्यपाल जब कहेंगे, हम शपथ ग्रहण के लिए तैयार हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन गिरफ्तार, जमीन घोटाले मामले में ईडी ने कसा शिकंजा

राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन ने सौंपा इस्तीफा

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बुधवार (31 दिसंबर) की रात को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले दिन भर विधायक सीएम आवास में डटे थे. शाम को सभी विधायक राजभवन पहुंचे. बाद में इन्हें बाहर जाना पड़ा. बाद में हेमंत सोरेन खुद आलमगीर आलम के साथ राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Exit mobile version