रांची : झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम का साथ गठबंधन दल के नेता चंपई सोरेन को मिल गया है. वह पिछले कई दिनों से हेमंत सोरेन सरकार से नाराज थे. झामुमो विधायक दल की किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे. जब गठबंधन दल का नेता चंपई सोरेन को चुना गया था. इस दौरान भी उन्होंने विरोध में बयान दिया था.राजभवन को भेजे गये समर्थन पत्र में लोबिन हेंब्रम का हस्ताक्षर नहीं था. पर गुरुवार को चंपई सोरेन व बसंत सोरेन ने उनसे बात की. इसके बाद उन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन देने की घोषणा की है.
इस समय वह अपने विधानसभा क्षेत्र बोरियो में हैं. प्रभात खबर से बात करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वह खुले दिल से चंपई सोरेन को समर्थन कर रहे हैं. शुक्रवार को वह रांची आयेंगे और समर्थन पत्र पर अपना हस्ताक्षर भी कर देंगे. अचानक मन कैसे बदला इस पर उन्होंने इतना ही कहा कि क्या हुआ कैसे हुआ ये पूछना अब उचित नहीं है. वह रांची आयेंगे समर्थन देने की घोषणा करेंगे.
Also Read: दुमका: मृतक आदिवासी छात्र के परिजनों से मिले विधायक लोबिन हेंब्रम, कही यह बड़ी बात