23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, 3 प्रस्तावों पर मुहर,राहुल गांधी के पाकुड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे CM सोरेन

Champai Soren Government first Cabinet Meeting| झारखंड में अब चंपई सोरेन की सरकार है. चंपई सोरेन की सरकार में पहली कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 3 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक खत्म कर सीएम चंपई सोरेन पाकुड़ निकल गए, जहां वे राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

रांची, राजलक्ष्मी : नई सरकार बनते ही झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. चंपई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन में किया गया. पहली बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर लगी. ये तीन प्रस्ताव इस तरह हैं –

  1. हेमंत सोरेन सरकार में 9 से 29 फरवरी तक बुलाए गए बजट सत्र को विलोपित किया गया

  2. राजीव रंजन को फिर से झारखंड का महाधिवक्ता बनाया गया

  3. 5 और 6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र होगा.

कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद सीएम चंपई सोरेन ने क्या कहा

कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद सीएम चंपई सोरेन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन ने कहा- मैं आज सभी को बधाई देता हूं. पिछले 4 सालों में जो कार्य हेमंत सरकार ने किए हैं, वो सराहनीय हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना में भी काम किया. आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम किया. वह कहते हैं कि आंदोलनकारियों के सपनों को मजबूत किया जाएगा. दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों को हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई योजना को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी और सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा, प्राथमिकता दी जायेगी और जनता के हित में कार्य किए जाएंगे, ताकि यह राज्य आगे बढ़ सके.

बड़ी जिम्मेदारी मिली है, निभाऊंगा : चंपई सोरेन

झारखंड जल, जंगल और जमीन की भूमि है. आवश्यकता है आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करने की. मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसे निभाऊंगा. वह आगे कहते हैं कि विपक्ष ने राज्य सरकार के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश की है. उनके नापाक इरादे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी शामिल होने पाकुड़ गए चंपई

वहीं, विधायकों के हैदराबाद जाने के सवाल पर सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि उन्हें हैदराबाद भेजने में कोई दिक्कत नहीं, वे आंनद लेंगे और वापस आ जाएंगे. वहीं, चंपई सोरेन राहुल गांधी की “न्याय यात्रा” में भी शामिल होंगे, इसके लिए कैबिनेट की बैठक खत्म कर वे पाकुड़ निकल गए. इसके अलावा उन्होंने हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि हेमंत हमारे नेता हैं और उन्होंने झारखंड के विकास के लिए बहुत से कदम उठाये हैं.

Also Read: चंपई सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने के बाद ली शपथ, सीपी सिंह ने कही ये बात
Also Read: PHOTOS: झारखंड में अब चंपई सोरेन सरकार, देखें शपथ ग्रहण की खास तस्वीरें
Also Read: पहली बार शिबू सोरेन परिवार के बिना दुमका में मन रहा झारखंड दिवस, सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिरकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें