रांची में झामुमो की संकल्प सभा में गरजे कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन- न झारखंडी झुकेगा, न झारखंड

न झारखंडी झुकेगा, न झारखंड. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने तक हर कार्यकर्ता गांव-गांव आंदोलन में करता रहे. लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दें. ये बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो संकल्प सभा में कहीं.

By Mithilesh Jha | February 28, 2024 7:19 AM

न झारखंडी झुकेगा, न झारखंड. इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ना है. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने तक हर कार्यकर्ता गांव-गांव आंदोलन में करता रहे. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सूपड़ा साफ कर दें. ये बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

झामुमो का ऐलान- हेमंत सोरेन की वापसी तक करेंगे आंदोलन

संकल्प सभा में एक सुर में कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाहर आने तक आंदोलन करने, लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करने का संकल्प लिया. सभा में राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे.

सीएम चंपाई सोरेन बोले

  • हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने तक हर कार्यकर्ता गांव-गांव में आंदोलन करता रहे
  • लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दें, एक भी सीट नहीं जीतने देना है

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के गठन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे गिराने के प्रयास में लग गयी थी. कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते, तो कभी माइनिंग में गड़बड़ी का. पर क्या भ्रष्टाचार हुआ ये नहीं बताते. कोल्हान टाइगर ने कहा कि रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर जहां भी जायें, हर तरफ आदिवासियों की जमीन लूटी गयी है.

Also Read : झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन ने Abua Awas के 24 हजार से अधिक लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र, हेमंत सोरेन को लेकर कही ये बात

शहीदों के खून से लिखा गया सीएनटी-एसपीटी जैसा सुरक्षा कवच

उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी जैसा सुरक्षा कवच जो स्याही से नहीं, बल्कि हमारे शहीदों के खून से लिखा गया है. इस कानून के रहते हमारे आदिवासी-मूलवासी अपनी ही जमीन और घर से बेदखल हो गये. हेमंत बाबू यह जानते थे. इसलिए जंगल में रहने वाले परिवार तक के लिए योजना बनायी. तब भाजपा को लगा कि उनके पास मुद्दा ही नहीं बचेगा, तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया.

हेमंत सोरेन के दो साल के काम में भाजपा की नींद उड़ गई : चंपाई

चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दो साल में ऐसा काम किया कि भाजपा की नींद उड़ गयी. सीएम ने कहा कि देश में केंद्रीय एजेंसियों को स्वतंत्र काम करने के लिए बनाया गया है, भेदभाव के लिए नहीं. जिस जमीन का खाता-बही नहीं है, उस जमीन के मामले में हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है. यदि ऐसा ही है, तो रांची की धरती पर जिन आदिवासियों की जमीन हड़प ली गयी है, केंद्र सरकार इडी को भेजकर उसकी जांच कराये और जमीन वापस दिलाये.

Also Read : झारखंड: अब 100 की जगह हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त, चंपाई सोरेन कैबिनेट से 29 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

चंपाई सोरेन ने भाजपा को बताया राजनीतिक बहरूपिया

सीएम ने कहा कि भाजपा राजनीतिक बहरूपिया है, इससे सावधान रहें. आनेवाले भविष्य को बचाना है, तो 2024 में एक भी वोट भाजपा को न दें. भाजपा आदिवासी हित में काम नहीं करती, बल्कि उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती है. उनकी नजर सिर्फ खनिज संपदा पर है.

2019 में एक इंजन को हटाया, अब दूसरे इंजन को करें खराब

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन 2019 में जनता ने हटाया. अब दूसरे इंजन को भी खराब कर दें. भाजपा एक दिन लोकतंत्र को समाप्त कर देगी. उन्होंने कहा कि इस सभा से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

Also Read : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन गये दिल्ली, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होगी बात

Next Article

Exit mobile version