मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी मीर, सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

चंपाई सोरेन ने कहा कि वह दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग मुद्दे पर वह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से भी बात करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 4:06 AM

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. प्रभारी श्री मीर के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मुख्यमंत्री से रविवार की देर रात मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में बातचीत की. लोकसभा सीटों पर जल्द समझौता कर चुनावी अभियान में जुटने की बात कही. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि सीट शेयरिंग हो जाने के बाद गठबंधन में भी तस्वीर साफ होगी और कार्यकर्ता तैयारी में जुट जायेंगे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का कहना था कि झामुमो भी इसी पक्ष में है. इसको लेकर वह पार्टी के आला नेताओं से बातचीत करेंगे.

चंपाई सोरेन ने कहा कि वह दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग मुद्दे पर वह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से भी बात करेंगे. प्रभारी श्री मीर ने कहा कि लोकसभा सीटों को लेकर सर्वसम्मत राय बनायी जाये. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं ने सरकार के कामकाज और एजेंडे पर भी बात की. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही. नेताओं का कहना था कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना होगा.

Also Read: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज जमशेदपुर पहुंचेंगे चंपाई सोरेन, जारी करेंगे अबुआ आवास योजना की पहली किस्त

Next Article

Exit mobile version