Champai Soren ने हेमंत सोरेन सरकार पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप, झारखंड पुलिस ने कही ये बात
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है.
Champai Soren : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी नियमों और प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए उनकी सुरक्षा में लगे वाहन को वापस बुला लिया है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि एक पूर्व सीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हालांकि, झारखंड पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है.
सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी जानकारी
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा में तैनात वाहन को वापस बुला लिया है. चंपाई सोरेन ने वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन पर अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगया. चंपाई ने आगे कहा कि झारखंड के लोग उनके अपने लोग है और उन्हें उनके बीच किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है. लेकिन इस राजनीतिक साजिश का जवाब जनता देगी.
बीजेपी में शामिल होने के बाद वापस ली सुरक्षा
बीजेपी में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन से पहले ही सुरक्षा वापस ले ली गई थी. चंपाई सोरेन एक पूर्व सीएम हैं और इसलिए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. राज्य सरकार ने पहले उनकी सुरक्षा में लगे कर्मियों को वापस बुला लिया है और अब वाहनों को भी वापस बुला लिया है.
झारखंड पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार
झारखंड पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि यह पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को उनके सुरक्षा क्षेणी के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. उनकी सुरक्षा में कुल सुरक्षाबलों के 63 जवान तैनात हैं. सभी सुरक्षाकर्मी अत्याधुनिक हथियार के साथ तैनात किये गए हैं. मुख्यमंत्री रहते चंपाई सोरेन के साथ 7 गाड़ियों का काफिला साथ चलता था लेकिन अब भी उनके पास 5 गाड़ी है.