रांची में जेवर लूटकांड के बाद सीएम चंपाई सोरेन सख्त, डीजीपी से बोले- ऐसी घटनाओं पर लगाम लगायें
सोना- चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही रांची में हो रही लूट, छिनतई समेत अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.
रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची में जेवर लूट की घटना के सख्त रूप अपना लिया है. उन्होंने डीजीपी अजय कुमार सिंह से कहा कि ऐसी घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगायें. इसके बाद सीएम चंपाई ने झारखंड चेंबर व सोना- चांदी व्यसवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा.
सोना- चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम चंपाई से की मुलाकात
दरअसल शनिवार को झारखंड चेंबर तथा सोना- चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री को राजधानी रांची में हो रही लूट, छिनतई एवं डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं से अवगत कराते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया. सीएम ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि डीजीपी को आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मुलाकात करनेवालों में झारखंड चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी तथा सोना -चांदी व्यवसायी समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, डॉ दिलीप सोनी और जितेंद्र कुमार वर्मा शामिल थे.
पुलिसकर्मियों की लापरवाही आयी सामने, दो दारोगा समेत सात निलंबित
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप स्थित डीपी ज्वेलर्स से 1.4 करोड़ के जेवर लूटकांड और फायरिंग मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. इस कारण अपराधियों को भागने का मौका मिला. अगर पुलिस ड्यूटी के दौरान सतर्क रहती तो अपराधी पकड़े जाते. एसएसपी ने शनिवार को जांच के दौरान दो सब इंस्पेक्टर, एक एएसआइ और चार आरक्षी को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है. सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी.
घटना के दौरान जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह और पंकज कुमार ड्यूटी पर थे. दोनों ने अपराधियों की धर-पकड़ में तेजी नहीं दिखायी. इस कारण अपराधियों को भागने का मौका मिला. वायरलेस ऑपरेटर रिंकी ने सूचना वायरलेस पर प्रसारित नहीं किया. रांची जिला में चेकिंग ड्यूटी लगाने की जिम्मेवारी पुलिस लाइन की है. पुलिस लाइन के जमादार जुनू टुडू, मुंशी आरक्षी जितेंद्र पासवान, संतोष और राजू ने बिरसा चौक पर इको कंपनी को चेकिंग ड्यूटी में लगाने के बजाय जवानों को दूसरी जगह भेज दिया था. इको कंपनी के जवान बिरसा चौक पर चेकिंग ड्यूटी में होते, तो अपराधी भाग नहीं पाते.