16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM चंपाई का अधिकारियों को सख्त निर्देश- कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी लायें, हर माह रिपोर्ट भी दें

पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि यहां काम में तेजी है. रेलवे क्रॉसिंग पार करने की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द पूरी हो जायेगी.

रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. सीएम ने कांटाटोली में निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों से कहा कि मार्च-अप्रैल तक काम करने का निर्देश था. इसके बावजूद काम में तेजी नहीं दिख रही है. इस पर कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि हमलोग काम में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इसे गंभीरता से लें. यह सरकार की प्राथमिकता में है.

इसके बाद उन्होंने सिरमटोली फ्लाइओवर का जायजा लिया. पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि यहां काम में तेजी है. रेलवे क्रॉसिंग पार करने की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द पूरी हो जायेगी. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण की गति संतोषजनक नहीं है. निर्माण करने वाली कंपनी को हर माह रिपोर्ट करने को कहा गया है.

Also Read : झारखंड विधानसभा के 80 अफसरों से 93.03 लाख वसूली का आदेश, 40 हो चुके रिटायर, 12 की हो गयी है मौत

वहीं, सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण की गति तेज है. यह जुलाई तक पूरा हो जायेगा. सरकार लोकसभा चुनाव के बाद इसका उदघाटन करेगी. इससे राजधानी में ट्रैफिक की समस्या दूर हो जायेगी. ज्ञात हो कि सर्वजन पेंशन योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटने के क्रम में सीएम ने दोनों फ्लाइओवर का जायजा लिया. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा, एसएससपी चंदन सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें