21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सीएम चंपाई सोरेन ने कार्यकाल में 200 यूनिट बिजली किया फ्री, कई योजनाओं पर लिये बड़े फैसले

सीएम चंपाई सोरेन ने अपने पांच माह के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिये. इनमें जातीय जनगणना और 200 यूनिट तक बिजली माफ जैसे कई योजना शामिल हैं.

Jharkhand News: हेमंत सोरेन के रिहा होने के बाद से ही झारखंड में सियासी पारा तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री के जेल से बाहर आने के बाद बुधवार को सत्ताधारी दलों की पहली बैठक बुलाली गयी. जिसके बाद ये कयाय लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल के नेता चुना जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपना इस्तीफा देना होगा. उसके बाद हेमंत सोरेन(Hemant Soren) एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि मीटिंग में शामिल होने से पूर्व जब इंडिया गठबंधन के विधायकों से इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. फैसला चाहे भी लेकिन आज ये जानने की कोशिश करेंगे कि चंपाई सोरेन ने अब तक अपने पांच माह के कार्यकाल क्या क्या बड़े फैसले लिये.

जातीय जनगणना

सीएम चंपाई सोरेन ने बिहार की तरह झारखंड में भी जातीय सर्वेक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के फैसले को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. हालांकि हेमंत सोरेन ने भी जेल जाने से पूर्व इस इस पर अपनी सहमति दे दी थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था.

200 यूनिट तक बिजली माफ

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कुछ दिन पूर्व बिजली बिल माफी को लेकर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा कर दी. कुछ दिन पहले कैबिनेट से इसका प्रस्ताव पारित कर दिया गया. अगस्त माह के बिजली बिल में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. सरकार के इस निर्णय से 41,44,634 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आयुष्मान भारत योजना से वंचित लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की. इससे तकरबीन 33 लाख लोग लाभान्वित होंगे. हालांकि इसका लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो राशनकार्डधारी हैं. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में संकल्प पत्र जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई प्रोत्साहन योजना

सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की. इसके तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की जाएगी. इसे भी कैबिनेट से हरी झंडी मिल चुकी है.

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन योजना

सीएम चंपाई सोरेन ने हाल ही में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत सदर अस्पताल को 75 लाख रुपये, अनुमंडल अस्पताल को 50 लाख, रेफरल अस्पताल को 10 लाख, प्राथमिक उपचार केंद्र को 5 लाख और स्वास्थय केंद्र को 2 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगें.

अबुआ आवास योजना

सीएम चंपाई सोरेन ने कुछ माह पहले अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. इसके तहत साढ़े 4 लाख लाभुकों को तीन कमरे का आवास दिया जाएगा. इनमें से कई लोगों को दूसरी किस्त की राशि दी जा चुकी है. हालांकि इस स्कीम की मंजूरी हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में दी थी.

Also Read: Sarkari Naukri in Jharkhand: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 3 जुलाई को 1500 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें