22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने खूंटी में बदला उम्मीदवार, सरायकेला में चंपाई सोरेन के खिलाफ गणेश महली को टिकट

Champai Soren Vs Ganesh Mahali: झारखंड की हॉट सीट बन चुकी सरायकेला में एक बार फिर चंपाई सोरेन और गणेश महली की टक्कर होगी. झामुमो ने गणेश को प्रत्याशी बनाया है.

Champai Soren Vs Ganesh Mahali|Seraikela ST Assembly Constituency|झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का चुनाव दो-ध्रुवीय हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई में इंडियन नेशनलिस्ट डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के उम्मीदवार झारखंड के रण में उतरे हैं.

झारखंड में किसका, किससे है गठबंधन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुदेश कुमार महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ गठबंधन किया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन किया है.

वामदलों से नहीं बनी झामुमो-कांग्रेस की बात

इंडी गठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन (भाकपा माले लिबरेशन) और वामदलों को भी शामिल होना था, लेकिन उनके साथ अब तक बात नहीं बन पाई है. कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जहां गठबंधन के घटक दलों के 2-2 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतर गए हैं.

झामुमो ने खूंटी से स्नेहलता का टिकट काटा, रामसूर्य मुंडा को उतारा

बहरहाल, झारखंड में इंडी गठबंधन की अगुवाई कर रहे झामुमो ने खूंटी से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. साथ ही उसने सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने खूंटी से रामसूर्य मुंडा को दे टिकट दिया है. झामुमो ने पहले खूंटी से स्नेहलता कंडुलना को उम्मीदवार बनाया था.

झामुमो ने अब तक 42 उम्मीदवार घोषित किए

गुरुवार की देर रात झामुमो ने एक नई सूची जारी की, जिसमें रामसूर्य मुंडा को खूंटी से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई. हेमंत सोरेन की पार्टी ने अब तक 42 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

सरायकेला में झामुमो ने फाइनल किया प्रत्याशी

उधर, सरायकेला विधानसभा सीट से भी झामुमो प्रत्याशी फाइनल हो गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. चंपाई सोरेन को कोल्हान टाईगर कहा जाता है. इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनके खिलाफ झामुमो ने भाजपा छोड़कर आए गणेश महली को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सरायकेला में फिर चंपाई सोरेन बनाम गणेश महली

गणेश महली पहले भी चंपाई सोरेन को टक्कर देते रहे हैं. गणेश महली पहले भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते थे और चंपाई सोरेन झामुमो के टिकट पर. इस बार सरायकेला सीट पर दोनों प्रमुख उम्मीदवार वही हैं, सिर्फ पार्टी बदल गई है. चंपाई सोरेन इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं, तो गणेश महली झामुमो के.

Also Read

Champai Soren का सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप, बोले- मेरे कार्यकाल की उपलब्धि बता रही सरकार

सरायकेला में चंपाई सोरेन को चुनौती देने के लिए झामुमो उतार सकता है बड़ा चेहरा

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का खुला खत, झारखंड के नवनिर्माण के लिए युवाओं से की ये अपील

पाकुड़ में मांझी परगना महासम्मेलन में गरजे चंपाई सोरेन- संताल परगना से घुसपैठियों निकाल फेंकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें