Champai Soren: मीडिया में दिनभर झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आती रहीं. इस बीच चंपाई सोरेन रविवार को कोलकाता से दिल्ली पहुंचे. जब उनसे दिल्ली एयरपोर्ट पर इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे जहां हैं, वहीं हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीधे गुरुग्राम चले गए.
क्यों गए गुरुग्राम
दरअसल, चंपाई सोरेन गुरुग्राम अपनी बेटी से मिलने गए हैं. उनकी बेटी गुरुग्राम में रहती हैं. देर शाम तक वह गुरुग्राम में ही थे. उनके लिए झारखंड भवन में दो रूम बुक किए गए थे. शाम के समय होटल ताज में उनके लिए दो रूम बुक किया गया. यह रूम अगले दो दिनों के लिए बुक किया गया है. फिलहाल वह गुरुग्राम में ही हैं.
चंपाई सोरेन का यह आत्मघाती कदम होगा :झामुमो
सोशल मीडिया में चंपाई सोरेन के पोस्ट के बाद झामुमो की प्रतिक्रिया सामने आई है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे बबलू ने कहा कि चंपाई सोरेन के लिए यह आत्मघाती कदम होगा. उन्होंने स्पष्ट तो नहीं किया कि कहां जाएंगे पर सोशल मीडिया पर उन्होंने संकेत दे दिया है. ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है. पर इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इससे पहले भी कई लोग झामुमो छोड़कर गए थे और बाद में पश्चताप करते हुए वापस आ गए. और झामुमो आज भी है और कल भी रहेगा. गुरु जी की पार्टी है इसलिए सारे लोग आज भी झामुमो के साथ हैं .क्या लाभ होगा या क्या हानि यह तो बाद में चंपाई सोरेन को पता चलेगा. बता दें पिछले दो-तीन दिनों से चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबर मिल रही थी. सूत्रों की माने तो चंपाई सोरेन ने कोलकाता में बीजेपी के किसी बड़े नेता से मुलाकात की थी. इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए.
Also Read : Champai Soren के BJP में शामिल होने की खबरों को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया बीजेपी की साजिश