Jharkhand News : झारखंड के रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड में 17वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गेतलसूद स्कूल मैदान में किया जायेगा. 4 से 20 नवंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. ये निर्णय राजेन्द्र यूनाइटेड के सदस्यों की हुई बैठक में लिया गया. आयोजन कमेटी में अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, महाप्रबंधक सागर साहू एवं सीइओ जैलेन्द्र कुमार को बनाया गया है. इसके अलावा अन्य को भी जवाबदेही दी गयी है. चैंपियन टीम को डेढ़ लाख रुपये दिए जायेंगे.
चैंपियन टीम को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये
रांची के अनगड़ा के गेतलसूद में होने वाले 17वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन टीम को डेढ़ लाख, उपविजेता टीम को एक लाख नकद सहित तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को पचास-पचास हजार रुपये नकद दिया जायेगा. इसके साथ ही प्रत्येक मैच के विजेता को दस-दस हजार रुपये नकद दिए जाएंगे. प्लेयर आफ टूर्नामेंट को एलइडी दिया जाएगा.
Also Read: झारखंड के घाटशिला में बिना डॉक्टर के सरकारी अस्पताल, बैरंग लौट रहे मरीज, 10 हजार आबादी बेहाल
आयोजन कमेटी में इन्हें मिली जिम्मेदारी
आयोजन कमेटी में अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, महाप्रबंधक सागर साहू, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, सचिव अनिल चौधरी, प्रबंधक संतोष सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजन महतो, प्रवक्ता शिवदास गोस्वामी, कार्यालय प्रभारी प्रियरंजन प्रसाद, सलाहकार समिति संजय महतो, उमेश गोप, सोमनाथ मुण्डा, पन्नालाल, मुख्य संरक्षक परिवहन सचिव केके सोन, संरक्षक प्रदीप वर्मा, नवनीत सिंह, डॉ अमर कुमार चौधरी, प्रमुख दीपा उरांव, विजय भरत, शांति मुण्डा, रामानंद बेदिया, मधुसूदन मुण्डा, कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ भोगता, रामपोदो महतो, रामकृष्ण चौधरी, उमेश गुप्ता, भुवनेश्वर बेदिया, भोला महतो, राजेश लोहरा, रणवीर कुजूर, उपाध्यक्ष शंकर बैठा, रामसाय मुण्डा, कामेश्वर महतो, बिनोद चौधरी, हेमनाथ महतो, बिगेश्वर महतो, वीरेन्द्र सिंह भोगता, सुनील बांडो, विपिन मुण्डा, संयुक्त सचिव सौरव महतो, शिवलाल महतो, गौरीशंकर मुण्डा, अमित महतो, विक्की टाइगर, अजय उरांव, धर्मवीर नायक, नारायण महतो, अनंत चौधरी, फूलेन्द्र लोहरा, विक्रम बैठा, राज बैठा, राजेन्द्र लोहरा, सूरज नायक, मुन्ना नायक, मुकेश लोहरा, जीतून महतो, संजीव कुमार सिंह, भीम महतो को बनाया गया.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में भारी बारिश से फसल नुकसान पर मिलेगा मुआवजा, किसान ऐसे ले सकेंगे लाभ
रिपोर्ट : जीतेंद्र कुमार, अनगड़ा, रांची