भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा था बच्चों को खाना, आग बबूला हुए मंत्री चमरा लिंडा, रांची डीसी को दिया ये निर्देश
Chamra Linda: मंत्री चमरा लिंडा रांची के कमड़े स्थित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जब उन्हें पता चला कि बच्चों को भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता है तो उन्होंने प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई की.
रांची : झारखंड सरकार में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने जब से पदभार संभाला है तब से वह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने रांची के कमड़े स्थित आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई गड़बड़ियां मिलीं. जिससे वह नाराज हो गये. उन्होंने फौरन रांची डीसी को फोन लगाया और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाली कंपनी आदर्श इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया.
मंत्री चमरा लिंडा ने भोजन में मिलने वाली मेन्यू के बारे में जाना
दरअसल कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों से बात की और उनसे भोजन में मिलने वाली मेन्यू के बारे में जाना. इस दौरान बच्चों ने उन्हें बताया कि उन्हें मेन्यू के मुताबिक खाना नहीं मिलता है. जिसके बाद उन्होंने रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को फोन लगाया और उन्हें सारी चीजों से अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दे दिया. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू करा दी.
झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री चमरा लिंडा ने साझा की पूरी जानकारी
मंत्री चमरा लिंडा ने इसकी पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि हम अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. बुनियादी सुविधाओं से लेकर उच्च संसाधनों पर हमारी पैनी नजर है. नियमों का कड़ाई से पालन हो, पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा. साथ ही उन्होंने लिखा कि अब मैं अपने बच्चों के हाथ में झारखंड का बेहतर भविष्य देख रहा हूं.
Also Read: बच्चों को टेंस पढ़ाने के बाद स्कूल में भोजन करते दिखाई पड़े मंत्री चमरा लिंडा, देखें वीडियो