14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chamra Linda Oath Ceremony: चमरा लिंडा ने कभी झामुमो से की थी बगावत, अब सीएम हेमंत सोरेन ने बनाया मंत्री

Hemant Soren Cabinet Expansion : बिशुनपुर विधानसभा से विधायक चमरा लिंडा को हेमंत सोरेन कैबिनेट में जगह मिल गई है. बता दें, चमरा लिंडा को झामुमो ने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था.

Chamra Linda Oath Ceremony, Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कुल 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई. झामुमो के कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. झामुमो की ओर से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा को भी मंत्री बनाया गया है. चमरा लिंडा बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 2009 से विधायक हैं.

बीजेपी नहीं भेद पाई जेएमएम का किला

2024 के विधानसभा चुनाव में चमरा लिंडा ने बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव को 32,756 वोटों से मात दी. चमरा लिंडा को कुल 1,00,336 वोट मिले तो वहीं समीर उरांव को 67,580 वोट से संतोष करना पड़ा. 2024 विधानसभा चुनाव में जीत के साथ चमरा ने बिशुनपुर विधानसभा सीट पर चौका लगा दिया.

झामुमो से की थी बगावत

चमरा लिंडा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में झामुमो से बगावत कर दी थी. उन्होंने लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा भर दिया. जिसके बाद झामुमो ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. दरअसल गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी जिससे वे नाराज हो गये थे. जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तो वे तीसरे स्थान पर रहे. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो ने उन्हें फिर से बिशुनपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा. जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समीर उरांव को बड़े अंतर से हरा दिया.

2005 से लगातार लड़ रहे चुनाव

चमरा लिंडा ने साल 2005 में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा जिसमें वे मात्र 569 वोटों से हार गए. यह चमरा का पहला चुनाव था लेकिन इसके बाद चमरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2009 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय कल्याण पक्ष के टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद जेएमएम के टिकट पर 2014, 2019 और अब 2024 में लगातार तीसरी बार चुनाव जीता.

Also Read: Shilpi Neha Oath Ceremony: लगातार दो बार जीत कर विधानसभा पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की, अब बनी मंत्री, ऐसा रहा है सियासी सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें