Ranchi news : आठ दिसंबर को बारिश की संभावना, तीन डिग्री तक गिरेगा पारा
शुक्रवार व शनिवार को सुबह में हल्का कोहरा छाये रहने की संभावना है. जबकि, दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.
रांची. झारखंड में आठ दिसंबर को कई जगहों पर आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. नौ दिसंबर की सुबह में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में तीन डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरने की संभावना है. शुक्रवार व शनिवार को सुबह में हल्का कोहरा छाये रहने की संभावना है. जबकि, दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इससे उमस बढ़ सकती है. रांची में गुरुवार को भी दिन में तेज धूप से मौसम में गरमाहट रही. लेकिन, शाम होते ही पारा में गिरावट आने से ठंड लगने लगी. गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, बीएयू मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कांके का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिसंबर माह में चार डिग्री तक गिरा है पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो दिसंबर माह में रांची में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वर्ष 2014 में 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस था. वहीं, वर्ष 2018 में 18 दिसंबर को 57.8 मिमी बारिश भी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है