Ranchi news : रांची में आज गर्जन के साथ बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में अब भी निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण झारखंड के दक्षिणी व मध्य भाग में दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश होगी. मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:27 PM

रांची. बंगाल की खाड़ी में अब भी निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते 30 अगस्त को भी झारखंड के दक्षिणी व मध्य भाग यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ इलाके में दोपहर बाद रुक-रुक कर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के समय खेत में, पेड़, बिजली पोल के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गयी है.

राज्य में अब भी नौ प्रतिशत बारिश की कमी

झारखंड में एक जून 2024 से अब तक नौ प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस समय सामान्य वर्षापात 786.5 मिमी है, जबकि अब तक 714.8 मिमी बारिश हो गयी है. रांची में सात प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. इस समय का सामान्य वर्षापात 804.4 मिमी रिकॉर्ड है, जबकि अब तक यहां 860.6 मिमी बारिश हो गयी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ में 51 प्रतिशत, लोहरदगा में 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसी प्रकार चतरा, देवघर में 32 प्रतिशत, गोड्डा में 24 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. धनबाद में सामान्य से भी अधिक 23 प्रतिशत बारिश हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version