चांसलर पोर्टल में कोई गलती हो जाने पर उसमें ऑनलाइन सुधार का विकल्प नहीं दिया गया है. इससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों का कहना है कि नाम की स्पेलिंग में गलती होने पर उसमें तत्काल सुधारने का ऑप्शन नहीं मिलता है.
इस संबंध में एनआइसी के टेक्निकल डायरेक्टर एनएन मिश्रा का कहना है कि अगर विद्यार्थी का नाम या कोई और जानकारी गलत फीड हो गयी है, तो उसके लिए विद्यार्थी को फिर से लॉगइन करना पड़ता है़ दोबारा लॉगइन करने पर एक बॉक्स खुलता है, जिसमें विद्यार्थी को क्या सुधार करना है, उसकी जानकारी दी जाती है़ फिर वह मैसेज कॉलेज में खुलता है, तब उसमें सुधार किया जाता है़
विद्यार्थियों को विषय चयन में भी परेशानी हो रही है. एक विषय में आवेदन में कई कांबिनेशन का विकल्प सामने आ रहा है़ इसका चयन करने में विद्यार्थियों को काफी समय लग रहा है. साथ ही कॉलेज को संबंधित विद्यार्थी की सूची मिलती है तो इंग्लिश की जगह उसका नाम इकोनॉमिक्स में आ जाता है.
posted by : sameer oraon