रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार (25 मई) को रांची समेत चार संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. इस दिन संताल और कोल्हान के साथ राजधानी रांची व आसपास के इलाकों में बारिश के आसार दिख रहे हैं. इस दौरान कहीं-कहीं गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव अब डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. यह शनिवार को साइक्लोन बन जायेगा. यह ‘रिमल’ नाम से जाना जायेगा. इसके 26 मई की देर रात बांग्लादेश और पं बंगाल के आसपास से गुजरने का अनुमान है. इसके असर से राज्य में 26 और 27 मई को बारिश भी हो सकती है. झारखंड में 28 मई तक तक गर्जन और वज्रपात की चेतावनी है. राज्य में कई स्थानों पर 30 मई तक बारिश हो सकती है.
पाकुड़ छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 के नीचे
राज्य के लोगों को शुक्रवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. पाकुड़ को छोड़ राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि नीचे आ गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री सेसि के आसपास रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर का 36 तथा डालटनगंज का 39 डिग्री सेसि से कुछ अधिक रहा. डालटनगंज का अधिकतम तापमान बहुत दिनों के बाद 40 डिग्री सेसि से नीचे आया है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी का तापमान आगे भी गिरेगा. साइक्लोन ‘रिमल’ के कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि भी नीचे आ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है